Anupama 10th November 2024 Episode: अनु के सामने फूट-फूटकर रोएगा प्रेम

Anupama 10th November 2024 Episode: अनुपमा सिरिएल में आज के एपिसोड में प्रेम ने किस प्रकार से अनु का भरोसा तोडा है इसके बारे में दिखाया जाएगा और साथ में प्रेम अनुपमा से अपनी गलती की माफ़ी भी मांगेगा| आज के अनुपमा सिरिअल एपिसोड की सारे डिटेल्स हमने इस लेख में दी है तो आप यह लेख पूरा पढ़ सकते है|

Anupama 10th November 2024 Episode

अनुपमा हर बार की तरह इस बार भी टेलीविजन पर धमाका मचाने आ गया है, अनुपमा शो स्टार प्लस चैनल पर दिखाया जाता है| सीरियल में दिखाया जा रहा है की राही के घर वापस लौटने की वजह से अनु काफी खश है, राही जो है वह शाह परिवार के साथ सही से रह नहीं पा रही है| राही दीपावली पार्टी में जाने को मना कर रही थी लेकिन प्रेम के बार-बार कहने पर ईशानी पारी, माहि के साथ दीपावली पार्टी पर जाती है वहां पर वहा पर वह गलती से भाई बहन को शराब वाला जुश पिला देती है इसके बाद सब नशे में धुत हो जाते है इतने में यह सब बात प्रेम को पता चलती है और वह रही को अपने साथ शाह परिवार में ले जाता है|

प्रेम को हुआ अपनी गलती का अहसास

इस एपिसोड में दिखाया जाता है की प्रेम का दिल टूट जाता है, जिस वजह से वह अपनी जिप को चलाते हुए इधर-उधर भटकने लगता है| प्रेम को मन ही मन में काफी ज्यादा दुःख होता है की उसने अनुपमा का विश्वास तोड़ दिया है इस वजह से वह अपनी जिप लेकर शाह हाउस को छोड़ देता है| उसे अनुपमा के साथ में बिताए सभी पल याद है की अनु ने किस प्रकार उसे लाइफ में इतना गाइड किया और उसने उसी का दिल दुखा दिया| वह दिन भर जिप में गुमता है और वह गाडी में बैठकर ही रात बिताने का फैसला करता है|

प्रेम को अनुपमा ने माफ किया

जैसे तैसे वह रात बिता देता है और इतने में सुबह हो जाती है और उसकी आख खुलती है आरती की आवाज सुनकर| वह अपने अन्दर पूरी हिम्मत जुटाकर अनुपमा से माफ़ी मांगता है अनुपमा को लगता है की उसे उसकी गलती का अहसास हो गया है इसलिए वह प्रेम को माफ़ कर देती है| अनुपमा द्वारा माफ़ किए जाने पर प्रेम काफी खुश होता है और अंतिम में दोनों के बिच में एक बार फिर सब सही हो जाती है|

Leave a Comment